Azamgarh News: एक महीने पहले ही लौटा था दुबई से, सड़क हादसे ने छीन ली जिंदगी

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़: शहर कोतवाली अतर्गत वीमति मोड पेट्रोल पंप के पास में मंगलवार शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महराजगंज थाना क्षेत्र के जुड़ारामपुर गांव निवासी 24 वर्षीय बृजेश गोस्वामी संयुक्त अरब अमीरात (दुबई) में रहते थे और करीब एक माह पहले ही घर आए थे। मंगलवार की शाम वे अपने चाचा उदय को छोड़ने के लिए बाइक से रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान शहर कोतवाली अंतर्गत वीमति मोड पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में बृजेश और उनके चाचा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बृजेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल चाचा का उपचार अस्पताल में जारी है।
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि बृजेश दुबई में नौकरी करता था और हाल ही में घर लौटा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।



