Azamgarh News: पुलिस लाइन के हेड कांस्टेबल को धमकी भरी कॉल,महिला आरक्षी को ट्रेनिंग सेंटर छोड़ने का दबाव, जांच में जुटी पुलिस

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जिले की पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल रामानंद ने कोतवाली थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार 22 दिसंबर की शाम 7:51 बजे से रात 9:06 बजे के बीच उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से लगातार कई कॉल आए।
कॉलर द्वारा रिक्रूट महिला आरक्षी को जौनपुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र छोड़ने का दबाव बनाया गया। जब हेड कांस्टेबल रामानंद ने कॉल करने वाले व्यक्ति से परिचय पूछा, तो उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।हेड कांस्टेबल रामानंद वर्तमान में आरटीसी मेजर रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में तैनात हैं। उनकी तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



