Azamgarh News: आजमगढ़ में बैंक घोटाला: तत्कालीन शाखा प्रबंधक समेत तीन पर धोखाधड़ी का मुकदमा

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण बैंक खाते से लाखों रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस द्वारा की गई जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने के बाद ग्रामीण बैंक के तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, अहरौला थाना क्षेत्र के व्यवहार गांव निवासी पुनवासी विश्वकर्मा का गोपालगंज स्थित ग्रामीण बैंक में बचत खाता है। पीड़ित का आरोप है कि बैंक अधिकारियों ने कूटरचित पर्ची के माध्यम से षड्यंत्र रचकर उसके खाते से छह लाख 50 हजार रुपये निकाल लिए।पीड़ित ने बताया कि बीते सितंबर माह में जब वह बैंक पहुंचा और पासबुक प्रिंट कराई, तब उसे जानकारी हुई कि 29 अक्तूबर 2024 को उसके खाते से छह लाख 50 हजार रुपये की निकासी की गई है। इस पर उसने बूढ़नपुर क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह से शिकायत की।
क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर अहरौला थाना पुलिस ने गोपालगंज ग्रामीण बैंक पहुंचकर मामले की जांच की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर पीड़ित की तहरीर के आधार पर गोपालगंज ग्रामीण बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक, सहायक शाखा प्रबंधक और कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी और षड्यंत्र की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।
इस संबंध में बूढ़नपुर क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए हैं, जिसके बाद संबंधित बैंक अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।वहीं, गोपालगंज ग्रामीण बैंक के वर्तमान शाखा प्रबंधक अमन सिंह ने बताया कि यह मामला उनके कार्यकाल से पूर्व का है। प्रकरण सामने आने के बाद बैंक ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए चार नवंबर को उपभोक्ता पुनवासी विश्वकर्मा के खाते में छह लाख 50 हजार रुपये की पूरी धनराशि वापस कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button