Azamgarh news:नहर टूट जाने से पच्चासो बीघा गेहूं जलमग्न किसान परेशान

Azamgarh:500 bigha wheat farmers are worried due to the broken canal

सत्येन्द्र सिंह लालगंज आजमगढ़

लालगंज/आजमगढ़: विकासखंड लालगंज के बघरवां उर्फ मोलनापुर गांव में नहर कट जाने से किसानों पर आफ़त टूट पड़ी है।नहर का तटबंध टूटने के कारण पानी तेज़ी से खेतों में घुस गया, जिससे सैकड़ों बीघे में बोई गई गेहूं की फसल पूरी तरह डूब गई। खेतों में पानी भर जाने से फसल सड़ने की संभावना प्रबल हो गई है और किसानों के चेहरों पर मायूसी साफ़ दिखाई दे रही है।स्थानीय किसानों के अनुसार बरसात के अन्तिम दिनों में काफी बारिश होने से गेहूं की बुआई देर से हो पाई थी। इसी दौरान नहर कटने से लगातार कई घंटों से पानी खेतों में बह रहा है। जिससे गेहूं के बीज के सड़ने की संभावना प्रबल हो गई है। जब तक सिंचाई विभाग को सूचना दी गई और मरम्मत का काम शुरू हुआ, तब तक भारी नुकसान हो चुका था।किसानों का कहना है कि उन्होंने खाद, बीज, सिंचाई और मजदूरी पर हजारों रुपये खर्च किए थे, लेकिन एक झटके में उनकी पूरी मेहनत बर्बाद होती दिखाई दे रही है। कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने कर्ज लेकर खेती की थी, अब उनके सामने परिवार के भरण-पोषण और कर्ज चुकाने की बड़ी चिंता खड़ी हो गई है।ग्रामीणों का आरोप है कि हर साल कहीं न कहीं इस तरह की घटनाएं होती हैं। यदि पहले ही नहर की हालत दुरुस्त कर दी जाती तो शायद इतना बड़ा नुकसान न होता। किसानों ने मांग की है कि जल्द से जल्द फसल नुकसान का सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। इस घटना के बाद बघरवां उर्फ मोलनापुर के किसानों में गहरा आक्रोश और निराशा व्याप्त है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button