Azamgarh news:क्रिसमस व बाल मेले का आयोजन हुआ सम्पन्न
Christmas and children's fair was organized

सत्येन्द्र सिंह लालगंज आजमगढ़
लालगंज (आजमगढ ) नगर पंचायत कटघर लालगंज के सेंट जेवियर्स स्कूल लालगंज में क्रिसमस बाल मेले की धूम रही । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के मुख्य अतिथि निदेशक सुशांत चन्द्रा एवं श्रीमती पिंकी चन्द्रा, प्रधानाचार्य श्रीमती वीणा सिंह, समन्वयक अखिलेश पाठक, श्रीमती सपना शर्मा, श्रीमती प्रतिमा घाले एवं विद्यार्थी परिषद ने फीता एवं केक काटकर किया। विद्यालय के बच्चों ने यीशु के संदेश पर आधारित सुंदर नाटिका प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रांतो के पारंपरिक परिधान धारण कर सुंदर नृत्य किया। मधुर कैरोल सिंगिंग ने सभी का ध्यान आकर्षित किया । सांता क्लॉज को देखकर बच्चे खुशी से झूम उठे। बाल मेले में बच्चों ने अनेक प्रकार के व्यंजन बनाकर अपनी दुकानों पर लगायें जैसे छोले भटूरे, मोमोज, छोले-चाट, कोरियन फूड, मैगी, गाजर का हलवा, फ्रूट चाट , गुलाब जामुन, कस्टर्ड फ्रूट, चाय , कॉफी, चूड़ा -मटर , बर्गर, मंचूरियन, खोया और छेने की मिठाइयां, केक और विभिन्न प्रकार के खेल जैसे मिक्की माउस , रिंग टौस, बकेट क्वाइन इत्यादि का आयोजन किया । अभिभावकों और बच्चों ने मेले में अनेक प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन, मनोरंजक खेल तथा झूलों का आनंद लिया।अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वीणा सिंह ने बच्चों को क्रिसमस और नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का अवतरण जन कल्याण और प्रेम भाव बढ़ाने के लिए हुआ है इसलिए हमें एक- दूसरे की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती वीणा सिंह, समन्वयक, शिक्षक गण, अभिभावक गण एवं सभी विद्यार्थी मौजूद रहे ।



