Azamgarh News: भाजपा नेता के पिता की तेरहवीं में उमड़ा जनसैलाब, नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम सिंह पटेल (निदेशक स्टील इस्पात निगम लिमिटेड) के पिता श्री विश्वनाथ सिंह के निधन के उपरांत बुधवार को आयोजित तेरहवीं संस्कार में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का सुबह से ही तांता लगा रहा। ग्राम घाघरा, लाटघाट स्थित उनके पैतृक आवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग पहुंचे और दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर माहौल शोकाकुल रहा। उपस्थित लोगों ने दिवंगत को एक सरल, मृदुभाषी और सामाजिक मूल्यों में आस्था रखने वाला व्यक्तित्व बताया तथा परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा संगठन से जुड़े कई बड़े चेहरे शामिल हुए, जिससे कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
तेरहवीं कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्षों, समस्त मंडल अध्यक्षों व पूर्व मंडल अध्यक्षों के साथ ही सीडब्ल्यूसी बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह, डॉ. अशोक सिंह, लालगंज भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद राजभर, जिला महामंत्री लालगंज हरीश तिवारी, जिला मंत्री अभिषेक सिंह सोनू, प्रमोद राय सहित अनेक वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेताओं और क्षेत्रवासियों ने कहा कि घनश्याम सिंह पटेल के पिता का सामाजिक जीवन प्रेरणादायक रहा है। उनके निधन से परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में शून्यता उत्पन्न हुई है।
कार्यक्रम के दौरान पूरे दिन श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का क्रम जारी रहा। आयोजन स्थल पर अनुशासन और शांति का माहौल रहा।



