आजमगढ़ के प्राचीन मां अगवानी मंदिर के मुख्य पुजारी का निधन, 25 दिसंबर को विशाल भंडारे का आयोजन
संत जीवन की मिसाल थे बाबा गंगादास जी महाराज, 26 दिसंबर को प्रतिमा का होगा अनावरण

बिंद्रा बाजार से राजेंद्र प्रसाद की विशेष रिपोर्ट
आजमगढ़ जिलेके मोहम्मदपुर ब्लॉक अंतर्गत रानीपुर रजमो गांव स्थित प्राचीन मंदिर मां अगवानी मंदिरके मुख्य पुजारी बाबा गंगा दासजी महाराज उम्र 82 वर्ष का 10 दिसंबर की सुबह 9:30 बजे उनके पैतृक गांव देवराखास राजा में स्वर्गवास हो गया जो किसी शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए गए थे ग्राम वासियों द्वारा उनका अंतिम संस्कार मंदिर परिसर में समाधि दिया गया बाबा गंगादासजी महाराज बचपन से ही संत प्रवृत्ति की भावना रखते थे उनका संपूर्ण जीवन मा अगवानी की सेवा में समर्पित किया ग्रामवासी भी काफी उनसे प्रेम लगाव रखते थे 25 दिसंबर को ग्राम वासियों के सहयोगसे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है मंदिर समिति के द्वारा जानकारीदिया गया कि ग्रामवासियों के सहयोग से 25 दिसंबर सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक भंडारे का कार्यक्रम चलेगा भंडारे में लगभग 10000 दस हजार श्रद्धालु आने काआशा है भंडारे का राशन पूर्ण रूप से मौजूदहै किसी चिज़ की कमी नहीं है अगर श्रद्धालु बढ़ते हैं तो कोई परेशानी नहीं होगी 26 दिसंबर को साधु संतों का भडारा की व्यवस्था है उसी दिन बाबा गंगादास जी महाराज जी के प्रतिमा काअनावरण होगा



