Azamgarh news:हसनपुर मनरेगा जांच: मौके पर पहुंचे अधिकारी, पोखरी, बंधा और इंटरलॉकिंग समेत 5 कार्यों का नापा भूगोल; डीएम को जाएगी रिपोर्ट
Hasanpur MGNREGA Investigation: Officials arrived at the spot, surveying the geography of 5 works including Pokhari, Bandha and Interlocking; Report will go to DM

शिकायत के 5 बिंदुओं का मौके पर हुआ स्थलीय सत्यापन, शेष के लिए खंगाले जाएंगे अभिलेख।
प्रधान प्रतिनिधि ने काम को बताया सही, तो ग्रामीणों ने कहा- मानकों की उड़ाई गई धज्जियां।
आजमगढ़ जनपद के विकास खंड हरैया की ग्राम पंचायत हसनपुर में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायतों ने तूल पकड़ लिया है। इसी क्रम में बुधवार (24 दिसंबर) को जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सुल्तान सिंह जांच करने गांव पहुंचे। अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर शिकायत के 5 मुख्य बिंदुओं का बारीकी से स्थलीय सत्यापन किया, जबकि अन्य वित्तीय और तकनीकी बिंदुओं की जांच के लिए अभिलेख तलब किए।
इन 5 कार्यों का मौके पर हुआ सत्यापन:
जांच अधिकारी ने शिकायत पत्र में उल्लेखित क्रम संख्या के अनुसार निम्नलिखित कार्यों की मौके पर जाकर स्थलीय सत्यापन किया। गांव में अंबिका के खेत के बगल में सरकारी पोखरी की खुदाई का कार्य।, फिरंगी के घर से नदी तक कराए गए कार्य की स्थिति।, गाटा संख्या 122 व 213 में चकरोड पटाई का कार्य (शिकायत थी कि काम आधा हुआ और भुगतान पूरा)।, बंधा की साफ-सफाई का कार्य और बदौली सिवान से हसनपुर फिरंगी के घर से डमरू इंटरलॉकिंग कार्य।जांच के दौरान प्रधान प्रतिनिधि मान सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, “गांव के ही कुछ लोगों ने द्वेषभावना से झूठी शिकायतें की हैं। मौके पर काम कराया गया है। अधिकारी आज जांच करने आए थे, उन्होंने सब देखा है। हम इस जांच से पूरी तरह संतुष्ट हैं और सच जल्द ही सबके सामने आ जाएगा।”दूसरी ओर, शिकायतकर्ता पक्ष ने अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी। उनका का कहना है कि बहुत से कार्य या तो सिर्फ कागजों में हुए हैं या फिर उनकी गुणवत्ता बेहद खराब है। उनका आरोप है कि “फर्जी भुगतान किया गया है और कई ऐसे मजदूरों को पैसा मिला है जो मौके पर काम ही नहीं करते।” शिकायतकर्ताओं ने कहा कि वे आज हुई टीम की जांच और स्थलीय सत्यापन से संतुष्ट हैं, और उन्हें उम्मीद है कि अभिलेखों की जांच में बड़ा खेल सामने आएगा।जांच अधिकारी सुल्तान सिंह ने दोनों पक्षों को सुनने और 5 बिंदुओं के स्थलीय निरीक्षण के बाद कहा कि मौके की स्थिति नोट कर ली गई है। शेष शिकायतों का मिलान दस्तावेजों से किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि “पूरी जांच रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।”



