MauNews:एसडीएम अशोककुमारसिंह की उपस्थिति में तहसील में दिव्यांगों,जरूरतमंदों को दिया गया कंबल

घोसी। मऊ। घोसी तहसील के प्रांगण के साथ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एसडीएम अशोककुमारसिंह की देखरेख में एक सौ से अधिक कंबलों का वितरण वृद्धजनों, दिव्यागो एवं जरूरतमंदों के बीच किया गया।
प्रदेश सरकार द्वारा पड़ रहे ठंड से वृद्धजनों, दिव्यांगों के साथ जरूरतमंदों को बचाव हेतु प्राप्त कंबलों को डीएम प्रवीण मिश्रा के निर्देश के तहत एसडीएम अशोककुमारसिंह द्वारा अपनी देखकर में बुधवार एवं बृहस्पतिवार को तहसील प्रांगण में आए वृद्धजनों, दिव्यांगों को कम्बल वितरण करने के साथ अन्य स्थानों पर राजस्व कर्मियों द्वारा एक सौ से अधिक को कंबल दिया गया।
एसडीएम अशोककुमारसिंह ने कहा कि शासन, प्रशासन की कोशिश है कि लोगों को ठंड से राहत देने के लिए गर्म कम्बल के साथ सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है। कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। सभी समाजसेवियों से अनुरोध है कि वे भी अपने स्तर से वृद्धजनों, दिव्यांगों, जरूरतमंदों आदि लोगों को गर्म कपड़ो, कंबल आदि देकर उनको ठंड से राहत देने में मदद करे।
इस अवसर पर कानूनगो मतीनखान, स्टोनो विपिनकुमार,लेखपाल अरविन्दपांडेय,सुधाकर,सौरभराय, रामजन्मप्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button