Gazipur News :मालवीय जयंती पर सिखड़ी में ऐतिहासिक समारोह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने महामना के विचारों को किया नमन

Gazipur News :मालवीय जयंती पर सिखड़ी में ऐतिहासिक समारोह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने महामना के विचारों को किया नमन
गाजीपुर।
पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज, सिखड़ी में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर मंगलवार को भव्य एवं प्रेरणादायी समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रहे, जबकि अध्यक्षता पूर्व एमएलसी डॉ. केदारनाथ सिंह ने की।
मुख्य अतिथि मनोज सिन्हा का आगमन प्रातः 11:30 बजे विद्यालय परिसर में हुआ। उन्होंने मां सरस्वती, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय तथा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नीरज कुमार राय ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम अत्यंत प्रेरणादायी एवं मनमोहक रहे, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।
अपने संबोधन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने महामना मालवीय जी एवं पंडित अटल बिहारी वाजपेई के विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत शांति प्रिय राष्ट्र है और शांति ही इसकी पहचान है। शांति खरीदी नहीं जा सकती, बल्कि उसे स्थापित करना पड़ता है।
उन्होंने भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद, शिक्षा तथा महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उपराज्यपाल ने संसद में वर्ष 1964 में अटल बिहारी वाजपेई द्वारा दिए गए ऐतिहासिक वक्तव्य की चार पंक्तियों का उल्लेख करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व एमएलसी डॉ. केदारनाथ सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, भानु प्रताप सिंह, राकेश त्रिवेदी, डॉ. संतोष यादव, डॉ. संतोष मिश्रा, जितेंद्रनाथ पांडे, राम नगीना यादव, डॉ. लालजी यादव, इंद्रजीत सिंह उर्फ अंटू, विपिन कुमार सिंह, अटल सिंह कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नीरज कुमार राय, योगेंद्र राय, प्रद्युम्न राय सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन गौरी शंकर पांडे ने किया। वहीं विद्यालय के प्रबंधक पारस राय ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, छात्र-छात्राओं एवं आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रबुद्धजन, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button