जिला सैनिक बंधु समिति की हुई बैठक
बैठक में डीएम ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्धता के साथ किए जाने का दिया निर्देश
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। जनपद के पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण कराने के उद्देश्य से मंगलवार को डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के द्वारा अपने जीवन के अहम पल देश सेवा के लिए समर्पित किए गए हैं। इसलिए हम लोगों का भी यह दायित्व बनता है कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्धता के साथ किया जाए।
इस दौरान डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व सैनिक बंधुओं की जो भी समस्याएं आज प्राप्त हो रही हैं। उनका गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण करते हुए संबंधित सैनिक बंधुओं को भी रिपोर्ट से अवगत कराए। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल विनोद गुप्ता (अवकाश प्राप्त) ने बैठक में उपस्थित सभी भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों का डीएम से परिचय कराते हुए उनकी समस्याओं व उनके विकास के दृष्टिगत विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उनके द्वारा कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी तक सड़क बनाए जाने की अद्यतन प्रक्रिया से अवगत होने के लिए डीएम ने जिला पंचायत अध्यक्ष से टेलीफोनिक वार्ता की। बताया गया कि एक हफ्ते के अंदर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सड़क निर्माण जल्द ही शुरू करा लिया जाएगा। सैनिकों के मंशानुरूप सड़क का नाम शहीद रमाशंकर दिक्षित नामकरण पर बल दिया गया। डीएम ने सैनिकों के उत्तम स्वास्थ्य चिकित्सकीय सुविधा प्राप्त करने के लिए 100 सैया ट्रॉमा हास्पिटल को ईसीएचएस में इम्पैनल्ड करने पर जोर दिया। भूतपूर्व सैनिकों द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सरकारी राशन वितरण की दुकान के आवंटन में 5 प्रतिशत सैनिकों के लिए आरक्षित करने पर डीएम ने तत्काल डीएसओ से टेलीफोनिक संवाद कर नियमानुसार सैनिकों को पीडीएस आवंटन का निर्देश दिया।
इस मौके पर अन्य संबंधित अधिकारी एवं पूर्व सैनिक कल्याण समिति के पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।