Gazipur encounter:गहमर ट्रिपल मर्डर का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल,अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार
Gazipur today news
Gazipur News : गहमर ट्रिपल मर्डर का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार
गाजीपुर।
कोतवाली गहमर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रिपल मर्डर मामले में वांछित चल रहे एक शातिर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी कार्रवाई की। जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के बाएँ पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक गहमर प्रमोद कुमार सिंह एवं चौकी प्रभारी सेवराई पुलिस बल के साथ रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गहमर ट्रिपल मर्डर कांड में वांछित अभियुक्त थाना क्षेत्र में मौजूद है और फरार होने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी करते हुए मठिया घाट के पास दबिश दी।
पुलिस को देखते ही सामने से आ रहे अभियुक्त ने अचानक फायर झोंक दिया। पुलिस की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त घायल हो गया।
पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए घायल अभियुक्त को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा, गाजीपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया। मुठभेड़ व बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार घायल अभियुक्त की पहचान ओम सिंह (19) पुत्र सुनील सिंह, निवासी ग्राम गहमर पट्टी खेलूराय, थाना गहमर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा (.315 बोर) एवं एक खोखा कारतूस (.315 बोर) बरामद किया गया।
बताया गया कि अभियुक्त के विरुद्ध थाना गहमर में बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, बलवा, जानलेवा हमला एवं अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।



