Gazipur News : जखनिया में नौकरी दिलाने का फर्जीवाड़ा युवक से 10 लाख की ठगी का आरोप

Gazipur today news

Gazipur News : जखनिया में नौकरी दिलाने का फर्जीवाड़ा युवक से 10 लाख की ठगी का आरोप

गाजीपुर, जखनिया।
नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से करीब 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली मुड़कुड़ा जखनिया में नामजद तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली में दी गई तहरीर में संतोष राम पुत्र रामकिशुन राम, निवासी ग्राम मौडीह किशुनपुरा, थाना शादियाबाद, जनपद गाजीपुर ने आरोप लगाया है कि उसके रिश्तेदारी में आने वाले आनंद प्रकाश पुत्र जयप्रकाश राम, निवासी ग्राम बारोडीह, पोस्ट समुंदहर, थाना मुड़कुड़ा, जिला गाजीपुर ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग तिथियों में फोन-पे के माध्यम से बड़ी रकम ले ली।

पीड़ित के अनुसार, 25 मई 2023 से 14 अप्रैल 2024 के बीच आरोपी को फोन-पे द्वारा कुल 5 लाख 53 हजार रुपये दिए गए। इसके अलावा आरोपी के कहने पर अनामिका गिरी के माध्यम से 45 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। साथ ही दो व्यक्तियों की मौजूदगी में 4 लाख 47 हजार रुपये नगद भी दिए गए।

काफी समय बीत जाने के बावजूद जब नौकरी नहीं लगी और पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगा। आरोप है कि 17 जनवरी 2025 को रुपये मांगने पर आरोपी ने साफ कह दिया कि वह एक भी रुपया वापस नहीं देगा और जो करना है कर लो, कहते हुए धमकी भी दी।

पीड़ित ने खुद को मजबूर बताते हुए कोतवाली मुड़कुड़ा जखनिया में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रकम वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button