इश्क का खेल अधेड़ गया जेल
रिपोर्ट:भगवान उपाध्याय
सलेमपुर देवरिया/उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने की भले ही बात की जा रही हो लेकिन अगर देवरिया जनपद की बात किया जाए तो यहां पर आप राज रुकने का नाम नहीं ले रहा है।ताजा मामला देवरिया जनपद के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौली राज स्थित एक मोहल्ले का है जहां पर
08 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले मे 55 वर्षीय व्यक्ति पर आरोप लगा है।
फिर एक बार मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई देवरिया जनपद के सलेमपुर कोतवाली अंतर्गत मझौली राज स्तिथ एक 08 साल की बच्ची के साथ एक 55 वर्ष का व्यक्ति ने दुष्कर्म किया ,मानवता को शर्मसार कर देने वाली ये खबर देवरिया जनपद के सलेमपुर कोतवाली की लगातार दूसरी बार है। बीते दिन पहले एक और 55 वर्ष व्यक्ति पर सलेमपुर थाना पर एक महिला से दुष्कर्म के मामले मे व्यक्ति पर आरोप लगा था और पुलिस उसे न्यायिक हिरासत मे लेकर जिला कारागार भेज दिया गया था , बीते इस घटना को।अभी महज 12 घंटे हुए तभी एक और मामला मझौली से सामने आया जहा एक 08 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ , बैरहाल पुलिस ने फौरन इस मामले की जांच करते हुए मिली तहरीर के अनुसार आरोपी व्यक्ति अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को न्यायिक हिरासत मे लेकर जिला कारागार देवरिया भेज दिया।