मऊ:उभांव पुलिस के सतर्कता से एक व्यक्ति को मिला नया जीवन

तुर्तीपार सरयू पुल पर आत्महत्या के लिए गए मर्यादापुर निवासी पप्पू सोनी को उभाव बलिया पुलिस द्वारा रोक कर बचा लिया गया।

रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव

घोसी/मऊ:बेल्थरारोड।आज 26 दिसंबर 2023 की शाम करीब 6:00 बजे थाना प्रभारी उभांव के सीयूजी नंबर पर मर्यादपुर से जरिये दूरभाष सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी से झगड़ा कर देवरिया गांव घाघरा पुल पर आत्महत्या करने के लिए गया है। उक्त सूचना के बारे में तुर्तीपार पुल के पास पिकेट ड्यूटी पर तैनात आरक्षीगण को थाना प्रभारी उभांव डीके श्रीवास्तव द्वारा तत्काल जरिये दूरभाष बताया गया । तुर्तीपार पुल के पास पिकेट ड्यूटी पर तैनात आरक्षी उपेंद्र यादव एवं आरक्षी अनिल सिंह थाना उभांव द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त व्यक्ति जो आत्महत्या के लिए घाघरा नदी के पुल पर मौजूद था उसे रोक लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम पप्पू सोनी उर्फ पप्पू वर्मा पुत्र प्रेम वर्मा निवासी मर्यादपुर थाना रामपुर जनपद मऊ उम्र करीब 25 वर्ष बताया पूछने बताया कि पत्नी से झगड़ा होने के कारण मानसिक अवसाद में मैं आत्महत्या के लिए आया था,अगर पुलिस द्वारा नहीं पकड़ा गया होता तो नदी में कूदकर आत्महत्या कर लेता। पप्पू सोनी के परिजनों को मर्यादपुर के ग्राम प्रधान के माध्यम से सूचना दी गई जिनके परिजनों की उपस्थिति में उक्त पप्पू सोनी को समझा बुझाकर उनके परिजन एवं ग्राम प्रधान को सुपुर्द किया गया । जिसके बाद युवक के परिजनों द्वारा उभांव पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक किये गये इस मानवीय कार्य की सरहाना कर आभार व्यक्त किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button