MauNews:रेलवे द्वारा छपराजंक्शन मऊ वाराणसी सिटी इंटरसिटी ट्रेन में लगाए जाएंगे आधुनिक एलएचबीरैक
मऊ । वाराणसी।यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं आरामदायक सफर को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को बेहतर सेवाएँ प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है ।
इसी क्रम में गाड़ी संख्या 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस को दिनांक 28 दिसम्बर 2025 से पारंपरिक आई.सी.एफ (ICF) कोच को आधुनिक एल.एच.बी (LHB) रेक से चलाया जा रहा है। यह एल.एच.बी कोच आधुनिक तकनीकी से निर्मित है, जो पारंपरिक कोचों की तुलना में अधिक सुरक्षित,आरामदायक, टिकाऊ एवं तेज गति चलने में सक्षम है। इन कोचों में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम,कम कंपन, अग्नि-रोध संरचना तथा आधुनिक सुविधा उपलब्ध है । जिससे यात्रियों की सुरक्षा और आरामदायक सफर बढ़ा है। इसके साथ ही इस गाड़ी मे कोच की संख्या 12 से बढ़ाकर 17 कर दिया गया है । नई रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में साधारण द्वतीय क्ष्रेणी के 08, साधारण द्वतीय क्ष्रेणी कुर्सीयान के 06, वातानुकूलित कुर्सीयान का 01, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी के 01 सहित कुल 17 आधुनिक एल.एच.बी.कोच लगाये जायेंगे।
इस बदलाव से ज्यादा से ज्यादा यात्रियों के लिए बैठने की क्षमता बढ़ी है। अब इस गाड़ी में एल.एच.बी (LHB) रेक से अपग्रेड होने से एसी रखरखाव के लिए एसी मकैनिक और आँनबोर्ड हाउसकीपिंग के लिए ओ.बी.एच.एस(OBHS) जैसी सुविधा शुरु की गई है। जिससे यात्रा के दौरान कोचों में उच्च कोटि की सफाई बनी रहेगी और रेल यात्रियों का अनुभव ज्यादा सुखद होगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस नई व्यवस्था का लाभ उठाएँ एवं यात्रा के दौरान रेलवे नियमों का पालन करें। उक्त जानकारी अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी ने दी।



