MauNews:गोंडजाति के लोगों ने अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर अनिश्चितकाल धरना शुरू किया
मऊ। घोसी। मुहमदाबाद गोहना तहसील के अखिल भारतीय गोंड महासभा के पदाधिकारीओ द्वारा गोंड जाति का जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर सोमवार को मोहम्मदाबादगोहना तहसील प्रांगण में अनिश्चितकाल धरना,अनशन पर बैठ गए । अखिल भारतीय गोड़ सभा के बैनर तले बैठे लोगो ने आरोप लगाया कि तहसील का चक्कर काट काट कर थक गए मात्र आश्वासन ही मिला।जिसको लेकर तहसील दिवस के मौके पर डीएम प्रवीण मिश्रा को पत्र सौंप कर मांग भी कियागया ।लेकिन कोई सुनवाई न होने पर तहसील क्षेत्र के लगभग 50 की संख्या में गोड़ जाति जो रानीपुर बस्ती, खिरिया, शेखहमदपुर ,बंदीकला, खालीसा , आदि से आये छात्र-छात्राएं व पुरुष और महिलाओं द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं ।अनशनकारीओ का कहना है कि जब तक हम सभी लोगों का गोड जाति का प्रमाण पत्र नहीं बन जाता है तब तक हम लोग अनवरत धरने पर बैठे रहेंगे। अगर इसके बाद भी नहीं सुनवाई होती है तो बड़े आंदोलन के लिए रूपरेखा तैयार किया जाएगा जिसको लेकर जिले और लखनऊ तक लड़ाई लड़ी जाएगी । इस मौके पर इस मौके पर विजय गोंड,रामविजय गोंड, ओमप्रकाश गोंड, पप्पू गोंड, सोनी गोंड,रोहित गोंड ,पूनम गोंड ,सृष्टि गोंड आदि विभिन्न गांव से गोंड जाति के लोग मौजूद रहे ।



