Gazipur News : नन्दगंज में एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई, जेई व निविदा कर्मी 8 हजार की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
Gazipur News : नन्दगंज में एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई, जेई व निविदा कर्मी 8 हजार की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
गाजीपुर | 30 दिसंबर 2025
नंदगंज थाना क्षेत्र के नन्दगंज बाजार स्थित पावरहाउस पर तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) इंद्रजीत कुमार एवं उनके सहायक निविदा कर्मी प्रमोद यादव को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पहले से ही भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बदनाम बिजली विभाग के इस चर्चित जेई की गिरफ्तारी से विभाग में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के पचदेवरा गांव निवासी धर्मेन्द्र यादव ने वाराणसी स्थित एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उनके दादा महदेव यादव द्वारा नलकूप लगाने हेतु विद्युत कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था। इस आवेदन पर रिपोर्ट लगाने के बदले जेई इंद्रजीत कुमार ने “सुविधा शुल्क” के नाम पर 8,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। साथ ही यह भी कहा गया था कि रिश्वत देने के बाद ही रिपोर्ट लगाई जाएगी तथा उसके पश्चात 5,600 रुपये ऑनलाइन जमा करने होंगे।
शिकायत का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को एंटी करप्शन टीम निरीक्षक मुकेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नन्दगंज पहुंची। जेई इंद्रजीत कुमार ने शिकायतकर्ता को कुसम्ही कला स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय पर बुलाया। दोपहर लगभग 1:30 बजे जेई ने शिकायतकर्ता से 8,000 रुपये की रिश्वत मांगी और रुपये अपने सहायक निविदा कर्मी प्रमोद यादव को लेने के लिए कहा।
जैसे ही प्रमोद यादव ने शिकायतकर्ता से 8,000 रुपये अपने हाथ में लिए, उसी समय एंटी करप्शन टीम ने छापेमारी कर जेई इंद्रजीत कुमार एवं सहायक निविदा कर्मी प्रमोद यादव को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से रिश्वत की रकम बरामद की गई।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को एंटी करप्शन टीम द्वारा नन्दगंज थाने लाया गया, जहां उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।



