Azamgarh news :मछली पालन हेतु पोखरों की नीलामी हेतु 29 दिसंबर से 7 जनवरी तक करें ऑनलाइन
मछली पालन हेतु पोखरों की नीलामी हेतु 29 दिसंबर से 7 जनवरी तक करें ऑनलाइन

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
मत्स्य पालक विकास अभिकरण, जनपद आजमगढ़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम नारायण तिवारी ने बताया है कि केवल महिला मत्स्य पालक (ग्राम सभा के तालाबों का पट्टा/निजी तालाब धारक) को वित्तीय वर्ष 2025-26 में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित राज्य सेक्टर की ’’सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना’’ योजना के अन्तर्गत जनसामान्य को ऑनलाइन आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in दिनांक 24 जूलाई 2025 से दिनांक 31 अगस्त 2025 तक खोला गया था। योजना में पर्याप्त आवेदन न प्राप्त होने व लाभार्थियों को बैक-आउट होने के कारण योजना में ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल पुनः 29 दिसम्बर 2025 से 07 जनवरी 2026 तक खोला गया है। योजनान्तर्गत अन्य विवरण तथा आवेदन करने की प्रक्रिया व आवश्यक अभिलेख की जानकारी विभागीय पोर्टल fisheries.up.gov.in पर देखी जा सकती है। विस्तृत जानकारी विभागीय कार्यालय मड़या, रैदोपुर से किसी भी कार्य दिवस में ले सकतें हैं।



