Azamgarh news :कफ सिरफ में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रूपये का इनाम किया घोषित
कफ सिरफ में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रूपये का इनाम किया घोषित

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
कफ सिरप प्रकरण में औषधि निरीक्षक आजमगढ़ श्रीमती सीमा वर्मा द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर विपेन्द्र सिंह पुत्र अशोक सिंह ग्राम जेठहरी थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध मु0अ0सं0- 319/25 धारा 318(4),336(3),340(2),206,276 बी0एन0एस0 दिनांक 04.12.2025 को पंजीकृत किया गया।
विपेन्द्र सिंह उर्फ रानू सिंह उपरोक्त का दिनांक 10.10.2018 को एचएस नं. 04ए खोला गया है तथा उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, आईटी एक्ट, एससी/एसटी एक्ट एवं अन्य गंभीर धाराओं में कुल 12 अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त विपेन्द्र सिंह उपरोक्त वर्तमान समय में फरार चल रहा है। जिसके क्रम में-दिनांक- 27.12.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा थाना दीदारगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 319/25 धारा318(4),336(3),340(2),206,276 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित वांछित/फरार एक अभियुक्त विपेन्द्र सिंह पुत्र अशोक सिंह ग्राम जेठहरी थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से अभियुक्त पर 25 हजार रूपये का नकद पुरस्कार घोषित किया गया।



