Mau news:तहसीलबारएसोसिएशन घोसी के पदाधिकारियों का चुनाव कार्यक्रम घोषित, 13 जनवरी को होगा मतदान
Mau today news
घोसी।मऊ।तहसीलबार एसोसिएशन घोसी, जिला मऊ के आगामी चुनाव को लेकर एल्डर कमेटी द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी एल्डर कमेटी के चेयरमैन जिउतबन्धन राम (एडवोकेट) एवं वाइस चेयरमैन ए० जेड० इस्लाम (एडवोकेट) के निर्देशन में जारी सूचना के माध्यम से दी गई।
घोषित कार्यक्रम के अनुसार अन्तरिम मतदाता सूची का प्रकाशन 31 दिसंबर 2025 को किया जाएगा, जबकि अन्तिम मतदाता सूची 1 जनवरी 2026 को प्रकाशित होगी।
नामांकन फार्म की बिक्री एवं नामांकन प्रक्रिया 2 जनवरी 2026 से 5 जनवरी 2026 तक चलेगी। इसके उपरांत नामांकन पत्रों की जांच 6 जनवरी 2026 को की जाएगी।
नामांकन वापसी की प्रक्रिया 9 जनवरी 2026 को संपन्न होगी।आवश्यकता होने पर मतदान प्रक्रिया 13 जनवरी 2026 को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक सम्पन्न होगी। मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना उसी दिन 13 जनवरी 2026 को अपराह्न 3:00 बजे से प्रारंभ होगी।
चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां की जा रही हैं। एल्डर कमेटी ने अधिवक्ताओं से निर्धारित तिथियों का पालन करने की अपील की है।



