Azamgarh News: भाजपा नेता के माता की तेरहवीं में उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों से लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अवंती पहलवानपुर गांव मंगलवार को शोक, संवेदना और श्रद्धा का साक्षी बना, जब गांव निवासी महेंद्र राय की पत्नी एवं भाजपा नेता तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य उपविजेता मनीष राय उर्फ सूरज राय की माता स्वर्गीय आशा देवी की तेरहवीं के अवसर पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। स्वर्गीय आशा देवी के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी। तेरहवीं के कार्यक्रम में सुबह से ही लोगों का आना-जाना लगा रहा। परिजनों, ग्रामीणों, शुभचिंतकों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय आशा देवी के सरल, सौम्य और धार्मिक स्वभाव को स्मरण करते हुए कहा कि वे हमेशा समाजसेवा और संस्कारों की प्रतीक रहीं। उनके निधन से न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल, प्रेम प्रकाश राय, बिलरियागंज मंडल अध्यक्ष रुद्रप्रकाश राय, दीपक मिश्रा, रामपाल सिंह, तेज प्रताप सिंह, आर.पी. राय, प्रहलाद राय, राधेश्याम सिंह ,नवीन राय, कन्हैया राय, छोटू राय, सूरज प्रकाश राय, बृजेश राय, सूर्य प्रकाश मिश्रा, हरि प्रकाश राय,अवधेश कुमार गुप्ता, सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव, अदालती पासवान,संतोष पासवान, हरिकेश राजभर, अमरजीत सरोज,सोनू राय बिलरियागंज ब्लॉक प्रमुख रमेश यादव, ब्लाक प्रमुख मुखराम यादव, राजेश पासवान सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि देने पहुंचे सभी लोगों ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण गमगीन रहा और हर आंख नम दिखाई दी।



