Azamgarh News: पटवध विद्युत उपकेंद्र पर ओटीएस अभियान तेज, 70 उपभोक्ताओं का पंजीकरण, बकाया पर 35 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के विद्युत उपकेंद्र पटवध कौतुक के अंतर्गत चल रही एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) को सफल बनाने के लिए दिसंबर माह के अंतिम दो दिनों में पटवध कौतुक गांव में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के साथ-साथ उपकेंद्र पर भी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए पंजीकरण किया गया, जिसमें उपभोक्ताओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
अभियान के दौरान कुल लगभग 70 विद्युत उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के तहत पंजीकरण कराया। वहीं बकाया विद्युत बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए लगभग 35 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किए गए।
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ओटीएस योजना के तहत उपभोक्ताओं को पुराने बकाया बिलों पर सरचार्ज तथा मूलधन में भी छूट देकर राहत प्रदान की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता योजना का लाभ उठा सकें और अपने लंबित बिलों का समाधान कर सकें। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अंतिम अवसर का लाभ उठाते हुए समय रहते पंजीकरण कराएं और अनावश्यक कार्रवाई से बचें।
इस अवसर पर अवर अभियंता रितेश कुमार एवं महेंद्र कुमार टीजी-2, दिनेश गुप्ता लाइनमैन, रवि कुमार, रवि मौर्य तथा मुकेश सिंह, अशोक सिंह, राजेश प्रजापति, पंकज, जगदीश कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी कर्मचारियों ने कैंप को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
विद्युत विभाग ने स्पष्ट किया कि जिन उपभोक्ताओं द्वारा ओट्स का लाभ नहीं लिया जा रहा है आगे उन बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।



