UP news:20 वर्षीय युवती थाने पहुंची, सपा नेता की हत्या करने की बात कबूली
वारदात के बाद करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंची युवती

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव में गुरुवार दोपहर एक 20 वर्षीय युवती ने थाने पहुंचकर एक स्थानीय राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या करने की बात स्वीकार की। युवती के हाथ में कथित तौर पर वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी था।पुलिस के अनुसार, युवती ने खुद को भारती बताते हुए कहा कि उसने सपा नेता सुखराज प्रजापति की हत्या की है। सूचना मिलते ही पुलिस ने हथियार को कब्जे में लिया और युवती को साथ लेकर गांव पहुंची। घर के एक कमरे में चारपाई पर सुखराज प्रजापति का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।पुछताछ में युवती ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसके पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद परिवार की जिम्मेदारी उसकी मां पर आ गई। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले सुखराज प्रजापति का घर में आना-जाना बढ़ गया। युवती का आरोप है कि सुखराज अक्सर शराब के नशे में घर आता था।युवती के मुताबिक, घटना वाले दिन उसकी मां घर पर मौजूद नहीं थी। इसी दौरान सुखराज घर आया और कथित तौर पर गलत व्यवहार करने की कोशिश की। विरोध के दौरान विवाद बढ़ गया, जिसके बाद यह घटना हुई। इसके बाद युवती स्वयं थाने पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी।पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया गया है कि मृतक सुखराज प्रजापति समाजवादी पार्टी का बूथ अध्यक्ष और सक्रिय कार्यकर्ता था। उसकी पत्नी का बयान भी दर्ज किया गया है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। सभी बयानों, परिस्थितियों और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



