आजमगढ़:आपसी विवाद में युवकने जलाई बाइक 

Azamgarh: Young man drove bike due to mutual dispute

रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद

गंभीरपुर/बिंद्रा बाजार/आजमगढ़:गंभीरपुर थानाक्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव में अर्ध विक्षिप्त युवक  ने पड़ोसी की बाहर रखी हीरो ग्लैमर बाइक में आग लगा दिया। पड़ोसियों के द्वारा घर वालोंको जानकारी हुई घर के परिवार बाइक बाहर खड़ा कर अंदरसो रहे थे।प्राप्त जानकारीके अनुसार रानीपुर रजमो गांव निवासी बृजेश सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह व संतोष चौरसिया के घर से चार दिन पहले झगड़ा हुआ था संतोष चौरसिया का लड़का शिवम चौरसिया जिसकी दिमाकी हालत ठीक नहीं है तथा नशे का आदिहै आए दिन किसी न किसी के छत पर चढ़ जाता है और घर में घुसकर नुकसान करता रहता है रविवार की रात लगभग 1:00 बजे बृजेश की हीरो ग्लैमर बाइक घर के बाहर दरवाजे के पास खड़ी थी उसमें आग लगा दिया बाइक जलकर राख हो गई बाइक जलने की सूचना पड़ोसियों के द्वारा मिली। बाहर आकर देखा तो शिवम चौरसिया पुत्र संतोष चौरसिया बाइक जलाकरभाग रहा है लोगों ने पकड़ना चाहा तो अपने घर मे भाग कर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। बृजेश सिंह ने डायल 112 पर फोन कर जानकारी दी डायल 112 शिवम थाने लेकर आई जहां जहां मिर्गी का दौरा आने से परिजनों को हिदायत देते हुए सुपर्द कर दिया बृजेश सिंह ने शिवम के खिलाफ गंभीरपुर थाने में तहरीर दे दिया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button