यूपी में भीषण ठंड का कहर: कक्षा 12 तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद

उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड और जानलेवा गलन को देखते हुए शासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के सभी जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने का आधिकारिक आदेश जारी किया गया है।

यह आदेश यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीत लहर को देखते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा:

सभी अधिकारी शीत लहर को लेकर लगातार क्षेत्र का भ्रमण करें

सभी जिलों में कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए

कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए, रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों

सभी रैन बसेरों में भोजन, गर्म पानी और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की जाए

3 जनवरी को इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने 3 जनवरी को घने कोहरे को लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें शामिल हैं:

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button