जिलाधिकारी ने बरहज में बाढ़ से क्षतिग्रस्त स्थलों का किया निरीक्षण।
जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।
बरहज तहसील क्षेत्र के नगर स्थित बाढ़ से प्रभावित स्थान का जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने निरीक्षण किया । नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल के सड़क ईदगाह से नीलकंठ मंदिर होते हुए , अस्मशान घाट तक की सड़क मरम्मत कार्य हेतु बाढ़ आपदा निधि से धन मुक्त किए जाने के लिए पत्र देते हुए मांग की ।जिस पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने स्वीकृति प्रदान करते हुए जिला आपदा कार्यालय में प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्देश दिया नीलकंठ मंदिर से लेकर शमशान घाट तक मार्ग बन जाने पर सौदा करने वालों के लिए सुविधाजनक मार्ग बन जाएगा जिससे आम जन्म उसका भला होगा ।