सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर निकाली जागरूकता रैली।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।
स्थानीय बाबा राघव दास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम देवरिया के राष्ट्रीय सेवा योजना की बाबा राघव दास इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत बरहज देवरिया बाइपास पर उपस्थित होकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया इसमें बिना हेल्मेट गाड़ी न चलाना,तेज गति से गाड़ी न चलाना ट्रैफिक एवं यातायात नियमों का पालन करना दूसरे की सुरक्षा का ध्यान रखना , स्वयं नियमों का पालन करना बतलाया!इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अब्दुल क्युं,आरुषि ,महिमा, अंजलि, निकिता, लाजो.प्रिति, शिवांगी ,अमन का सहयोग रहा।