अनिल विज ने कहा, हरियाणा का बजट सर्वांगीण विकास का बजट होगा, वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी

[ad_1]

अंबाला, 17 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर वित्त मंत्री सोमवार को दोपहर 2 बजे राज्य विधानसभा में बजट 2025-26 पेश करेंगे। लोगों को बजट से काफी उम्मीदें हैं। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बातचीत के दौरान हरियाणा बजट और वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी।

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज पेश होने वाले बजट को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हरियाणा का बजट सर्वांगीण विकास का बजट होगा। इस बार बजट पेश होने से पहले सभी वर्गों के लोगों से जाकर बात की गई। सभी विधायकों से बात की गई है। उम्मीद है कि इस बार के बजट में सभी को सम्मिलित किया जाएगा।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है, जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रजातंत्र में प्रदर्शन करने का सबको अधिकार है। लेकिन वक्फ बोर्ड एक्ट में जो बदलाव किए जा रहे हैं, वो सबके साथ विचार-विमर्श करके किए जा रहे हैं। सभी के भले के लिए किए जा रहे हैं। सभी की राय ली गई है। उसके लिए लोकसभा ने एक समिति बनाई थी। उसमें काफी लंबे समय तक विचार हुआ है। सभी लोग कई बार सहमत भी नहीं होते हैं, लेकिन प्रजातंत्र में प्रजातांत्रिक तरीके से ही सारी कार्रवाइयां की जाती हैं।

पश्चिम बंगाल में हिंदू मंदिर में मूर्ति की तोड़फोड़ के बाद कानून-व्यवस्था बिगड़ने के मामले पर अनिल विज ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सीएम योगी से ट्यूशन लेने की नसीहत देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह खराब होती जा रही है। गुंडागर्दी को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने ममता बनर्जी को सलाह देते हुए कहा कि इनसे सख्ती से निपटना चाहिए। यदि ऐसा संभव नहीं है तो उन्हें कुछ दिनों के लिए सीएम योगी से ट्यूशन ले लेना चाहिए।

भूपेंद्र हुड्डा का कहना है कि उन्होंने पदक लाओ, पद पाओ स्कीम चलाई थी जो भाजपा ने बंद करके खिलाड़ियों को हक से वंचित किया है। इस सवाल के जवाब में अनिल विज ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए भाजपा ने सबसे ज्यादा काम किया है। पूरे हिंदुस्तान में भाजपा की खेल नीति की सराहना की जाती है। हुड्डा साहब पता नहीं कौन सी दुनिया में रहते हैं।

–आईएएनएस

एफजेड/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button