Gazipur News :ग्रामीणों की सतर्कता से दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, 3 चोरी की बाइक, जेवर व अवैध पिस्टल बरामद
Gazipur today news
Gazipur News :ग्रामीणों की सतर्कता से दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, 3 चोरी की बाइक, जेवर व अवैध पिस्टल बरामद
मरदह गाजीपुर।
मरदह। थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव के पास ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दो युवक कोई साधारण अपराधी नहीं, बल्कि बेहद शातिर व कुख्यात बदमाश निकले। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर तीन चोरी की मोटरसाइकिलें, सोने-चांदी के जेवरात और एक अवैध पिस्टल बरामद की है। दोनों बदमाश पकड़े जाने से पहले भी किसी अपराध को अंजाम देकर लौट रहे थे। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कासिमाबाद थाना क्षेत्र के चंवरा गांव निवासी राजन राजभर से दोनों बदमाशों ने सरेराह पिस्टल दिखाकर उनका बैग लूट लिया। बदमाशों को उम्मीद थी कि बैग में कीमती सामान होगा, लेकिन बैग खाली निकला। इसके बाद राजन ने शोर मचा दिया, जिससे बदमाश मौके से भागने लगे।
राजन ने तत्काल ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद आगे मौजूद ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से एक पिस्टल तथा एक अन्य बैग से सोने के आभूषण बरामद हुए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले जाकर पूछताछ की। पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ कि पकड़े गए बदमाशों के नाम लालबाबू मौर्य, निवासी बंकाखास, कासिमाबाद और पुनीत राय, निवासी शेरपुर कलां, भांवरकोल हैं। लालबाबू मौर्य के खिलाफ विभिन्न थानों में 7 मुकदमे, जबकि पुनीत राय के खिलाफ 2 मुकदमे दर्ज हैं।
इसके बाद पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिलें, अवैध पिस्टल तथा सोने-चांदी के चोरी किए गए जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।



