जौनपुर:बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा माध्यमिक विद्यालय मे हुआ चयन
रिपोर्ट-शमीम
मड़ियाहूं, जौनपुर।तहसील क्षेत्र के विकास खंड मडियाहू के बारीगॉव निवासी दोनो बहने अक्षता तिवारी और योग्यता तिवारी पुत्री डा सतीश चंद्र तिवारी का चयन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा माध्यमिक विद्यालय मे चयन होने की ख़बर लगते ही स्वजनों में ख़ुशी का माहौल छा गया।
बताया जाता है कि अक्षता और योग्यता के पिता ड़ा सतीश चंद्र तिवारी जनपद प्रतापगढ में शिक्षा विभाग मे डायट प्रवक्ता पद पर कार्यरत है और माता गृहणी हैं।
दादा विश्वनाथ तिवारी जी अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक, बड़े पिता जी प्रधानाचार्य है अक्षता योग्यता ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट जनपद प्रयागराज से और स्नातक पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से किया है। बिटिया की इस सफलता से परिवार और समाज में खुशी का माहौल है। बिटिया के गुरूजन मड़ियाहू पी जी कालेज प्राचार्य डा सुरेश पाठक , और डा श्यामदत्त दुबे जी (भूगोल प्रवक्ता) ड़ा अर्चना पांडेय मंडल अध्यक्ष बेलवा , शशी पांडेय मंडल अध्यक्ष मछली शहर, रेखा पांडेय , सहित तमाम गणमान्य लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।