Jabalpur news:ग्वारीघाट में जल लेकर नर्मदा बचाने का संकल्प लिया
Took a pledge to save Narmada by taking water at Gwarighat

जबलपुर जिले में चुटका परमाणु विरोधी संघर्ष समिति के द्वारा नर्मदा बचाओ आंदोलन का आगाज किया जा रहा हैइसी तारतम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत राजीव गांधी पंचायती राज संगठन और चुटका परमाणु विरोधी संघर्ष समिति के तत्वावधान में चुटका प्रभावितों और शहर के नर्मदा भक्तों ने ग्वारीघाट में जल लेकर नर्मदा को बचाने का संकल्प लिया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत नागा श्याम दास जी ने अभियान को सफल होने का आशीर्वाद दिया। नर्मदा का विनाश सांस्कृतिक स्मृति का विनाश भी है। उन्होंने कहा कि नर्मदा बचाने के संघर्ष में मैं और समस्त संत समाज आपके साथ है।चुटका परमाणु विरोधी संघर्ष समिति के अध्यक्ष दादु लाल कुङापे ने अपने संबोधन में कहा कि नर्मदा किनारे रहने वालों की जिंदगी संकट में है। मैया हमलोगों को पालती है। सरकार नर्मदा को हमसे छीन रही है।चुटका की मीरा बाई मरावी ने कहा कि हमें एक बार बरगी बांध से विस्थापित करने के बाद दूबारा विस्थापित होना मंजूर नहीं है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के विवेक अवस्थी ने कहा कि परमाणु संयंत्र में उपयोग होने वाला बरगी जलाशय का पानी वापस उसी में छोङा जाएगा, जिससे नर्मदा का पानी विकिरण युक्त हो जाएगा। विकिरण युक्त इस जल का दुष्प्रभाव जबलपुर के आसपास के क्षेत्रों में होगा। नर्मदा को सुरक्षित रखना नर्मदा भक्तों और शहर में निवास करने वाले सभी नर्मदा प्रेमीयों की जिम्मेदारी है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी को इस अभियान में शामिल होना चाहिए। अभियान में शामिल लोगों ने ग्वारीघाट के क्षेत्रों में संपर्क और शाम को झंडा चौक ग्वारीघाट में आम सभा किया गया। कार्यक्रम में राजेश सोनी,मोनू अग्रवाल, कमला पटेल, श्रवण रजक, अनिल यादव, हरीओम नागेश,गैहबर सिंह, संतोष कुमार परतें, सेवबति बाई बरकङे,वीरो बाई, राज कुमार सिन्हा आदि की विशेष उपस्थिति रही।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



