Azamgarh news:ब्लॉक अहिरौला के राम नारायण गुप्ता बने विज्ञान विषय के ARP । संयुक्त सचिव के कर कमलों से मिला नियुक्ति पत्र
Azamgarh news:Ram Narayan Gupta of Ahiraula Block became the ARP for Science. He received the appointment letter from the Joint Secretary.

अहरौला (आजमगढ़)।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की दिशा में Academic Resource Person (ARP) की नियुक्ति की प्रक्रिया के तहत ब्लॉक अहिरौला, जनपद आज़मगढ़ से राम नारायण गुप्ता को विषय – विज्ञान के लिए ARP के रूप में चयनित किया गया है।
श्री गुप्ता को नियुक्ति पत्र संयुक्त सचिव, बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन, माननीय श्री वेद प्रकाश राय जी के कर कमलों से प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम डायट प्राचार्य श्री अमरनाथ राय एवं एडी बेसिक श्री मनोज कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
ARP (विज्ञान) के रूप में राम नारायण गुप्ता का दायित्व शिक्षकों को शैक्षणिक सहयोग प्रदान करना, विज्ञान विषय के कठिन अध्यायों को सरल व प्रयोग आधारित गतिविधियों के माध्यम से समझाने में मदद करना, टीएलएम, चार्ट, मॉडल एवं गतिविधि आधारित शिक्षण को बढ़ावा देना रहेगा। इसके साथ ही वे विद्यालयों में शैक्षणिक निरीक्षण कर शिक्षकों को सकारात्मक फीडबैक देंगे तथा बच्चों के सीखने के स्तर का आकलन कर सुधार की रणनीति तैयार कराने में सहयोग करेंगे।
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों की मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान को मजबूत करने, कमजोर छात्रों के लिए रिमेडियल टीचिंग प्लान बनवाने, शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहयोग करने तथा विभागीय निर्देशों को विद्यालय स्तर तक प्रभावी ढंग से लागू कराना भी उनके प्रमुख कार्यों में शामिल रहेगा।
वर्तमान में ब्लॉक अहिरौला में अन्य ARP के रूप में
श्री हरीश कुमार उपाध्याय (ARP – हिंदी),
श्री शैलेश कुमार मौर्य (ARP – सामाजिक विषय)
एवं श्री के.के. शुक्ला (ARP – गणित)
कार्यरत हैं।
श्री राम नारायण गुप्ता के चयन पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके सफल एवं प्रभावी कार्यकाल की शुभकामनाएं दी हैं।


