Deoria news, बरहज ने 02 से बैतालपुर को हराकर शील्ड पर किया कब्जा हराकर
बरहज ने 02 से बैतालपुर को हरा , शील्ड पर जमाया कब्जा।
देवरिया।
भलुअनी: क्षेत्र के बहोर धनौती के खेल मैदान में चल रहे जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच टाउन क्लब बरहज व बैतालपुर के बीच में खेला गया। बरहज ने बैतालपुर को हरा कर जीत हासिल किया।
उद्घाटन मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय ने फिता काट कर किया उन्होंने कहा कि इस तरह का खेल हर गाँव में होना चाहिए इससे प्रतिभा निखरती है। खेल से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास होता है एवं मैच समापन के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता योगेश्वर शाही चुन्नू व विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता राजकुमार गुप्त ने विजेता खिलाड़ियों को शील्ड व अंग वस्त्र से सम्मानित किया।
खेल के शुरुआत में बरहज की टीम ने एक गोल से बढ़त बनाते हुए शुरू से ही बैतालपुर की टीम को हावी नहीं होने दिया दूसरे हाफ मैच के बीच एक और गोलकर 02 से जीत हासिल किया। मैन ऑफ द मैच और सीरीज बरहज के तरफ से अखिल यादव को दिया गया इस दौरान आयोजक गिरीजेश सिह ,धीरेंद्र यादव, रवि सिंह, जाकिर अंसारी, डॉक्टर वाई के तिवारी चदप्रकाश चंदन प्रदीप शर्मा मौजूद रहे।



