Gazipur News ,: सोफीपुर में अराजक तत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा की क्षति, ग्रामीणों व भीम आर्मी में आक्रोश, पुलिस ने संभाली स्थिति

Gazipur News ,: सोफीपुर में अराजक तत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा की क्षति, ग्रामीणों व भीम आर्मी में आक्रोश, पुलिस ने संभाली स्थिति

जखनियां/गाज़ीपुर। गाजीपुर जनपद के कोतवाली भुड़कुड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सोफीपुर में बीती रात अराजक तत्वों द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की गंभीर घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि देर रात लगभग 11:30 बजे अज्ञात लोगों ने गांव में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा को तोड़ दिया।
सुबह जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी हुई तो पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आदर्श कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण, महिलाएं तथा भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौके पर एकत्र हो गए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही भीम आर्मी के मंडल सचिव बजरंगी प्रसाद ने स्थानीय पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर कोतवाल श्याम जी यादव एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर रामकृष्ण तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्काल मोर्चा संभाल लिया।
ग्रामीणों व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्ष 2023 में भी इसी प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया था, जिसे प्रशासन द्वारा मरम्मत कराकर पुनः स्थापित कराया गया था। वर्ष 2026 में पुनः प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया जाना अत्यंत निंदनीय बताया गया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित की जाए तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए मौके पर सीसीटीवी कैमरों की समुचित व्यवस्था की जाए।
ग्रामीणों की मांगों को सुनते हुए क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाल ने मौके पर संवाद स्थापित किया। प्रशासन की सूझबूझ एवं ग्रामीणों के धैर्य से मामला शांतिपूर्ण ढंग से सुलझ गया। पुलिस द्वारा तत्काल सीसीटीवी कैमरा लगवाने की प्रक्रिया शुरू कराई गई तथा नई प्रतिमा स्थापित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस दौरान भीम आर्मी के मंडल सचिव (वाराणसी) बजरंगी प्रसाद ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं भीम आर्मी के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाना समाज को तोड़ने जैसा कृत्य है, जिसे किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आदर्श कुमार, इंजीनियर विजय कुमार, विधानसभा अध्यक्ष ऋषभ, गुलाब चंद्र, पप्पू, सतीश कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, अशोक कुमार, विनोद कुमार, नंदलाल भारती, राजेश कुमार, सुदर्शन राम, राम प्रताप, अवधेश कुमार, शिवम कुमार, शशिकला, कुसुम, इंद्रावती देवी, रीमा देवी, शीला, रामराजी देवी, शाहिद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों की शीघ्र पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा गांव में स्थायी शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button