Azamgarh News: ग्राम प्रधान द्वारा बनवाए गए आवास के अनियमितता की जांच करने पहुंची टीम

पल्हना, आजमगढ़
आजमगढ़ के ब्लॉक पल्हना के ग्राम पंचायत चकशहदरिया में आवास की जांच करने के लिए जिला स्तरीय टीम पहुंची। इस टीम का नेतृत्व ग्राम उद्योग अधिकारी दीपक मिश्रा, एई शैलेश कुमार और सचिव मनीष पटेल ने किया। जांच का उद्देश्य पूर्व प्रधान हामिद शाह के कार्यकाल में बनाए गए आवासों में अनियमितताओं की जांच करना था ।
रोहित राजभर ने जिला अधिकारी आजमगढ़ से शिकायत की थी कि एक ही घर में दो लोगों को आवास आवंटित किया गया है, जो कि नियमों के विरुद्ध है। जांच टीम ने 17 आवासों की जांच की और पाया कि कई आवासों में अनियमितताएं हैं।
ग्राम उद्योग अधिकारी दीपक मिश्रा ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी। इस अवसर पर रामजनम राजेंद्र यादव, ज्ञानचंद्र राजभर, मुकेश कुमार, हेमलाल, मुन्ना, अवधेश राजभर आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
रोहित राजभर ने बताया कि जांच करने वाले अधिकारियों से वे संतुष्ट हैं और उम्मीद करते हैं कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच, आजमगढ़ के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने ग्राम प्रधानों के खिलाफ शिकायतों की त्वरित जांच के लिए ब्लाकवार समिति का गठन किया है। समिति को 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है



