Azamgarh News: आरटीआई कार्यकर्ता शिवम सिंह की अपील पर सख्त हुआ राज्य सूचना आयोग, बीडीओ मार्टिनगंज को अंतिम नोटिस

बरदह/आजमगढ़।
RTI Activist Association के मार्टिनगंज ब्लॉक अध्यक्ष शिवम सिंह द्वारा मांगी गई जन सूचना के मामले में राज्य सूचना आयोग उत्तर प्रदेश ने सख्त रुख अपनाते हुए खंड विकास अधिकारी (बीडीओ), मार्टिनगंज को अंतिम नोटिस जारी किया है।
शिवम सिंह ने खंड विकास अधिकारी मार्टिनगंज से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जन सूचना मांगी थी, लेकिन निर्धारित समय सीमा में सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई। इसके बाद उन्होंने प्रथम अपील मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष दाखिल की, वहां से भी सूचना नहीं मिलने पर प्रकरण को राज्य सूचना आयोग उत्तर प्रदेश में ले जाया गया।
राज्य सूचना आयोग द्वारा इस मामले में दो बार खंड विकास अधिकारी को नोटिस जारी कर सूचना उपलब्ध कराने एवं सुनवाई में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया, लेकिन दोनों ही अवसरों पर खंड विकास अधिकारी न तो सूचना उपलब्ध करा सके और न ही आयोग के समक्ष उपस्थित हुए।
लगातार लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए राज्य सूचना आयोग उत्तर प्रदेश ने खंड विकास अधिकारी मार्टिनगंज को अंतिम नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिया है कि वे स्वयं उपस्थित होकर यह स्पष्ट करें कि जन सूचना क्यों नहीं उपलब्ध कराई गई। आयोग ने यह भी चेतावनी दी है कि संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 20(1) के तहत अर्थदंड एवं अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे प्रकरण से विकासखंड कार्यालय की कार्यप्रणाली और प्रशासनिक पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लग गया है।



