ManNews:घोसीनगर में कार्यक्रम आयोजित कर चक्र द्वारा कैटर्स, बावर्चियों को सम्मानित किया गया
घोसी। मऊ। घोसी नगर के नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर चक्र द्वारा समारोह आयोजित कर क्षेत्र के कैटर्स बावर्चियों को प्रशिक्षित करने के साथ उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या कैटर्स,बावर्चियों के साथ नगर वासी उपस्थित रहे।
चेयरमैन मुन्नाप्रसादगुप्ता ने कहा की चक्र के उत्पादों का विस्तार उत्तर प्रदेश के साथ पूरे उत्तर भारत में है। चक्र के उत्पाद शुद्ध और गुणवत्ता पूर्ण है। आज चक्र के उत्पाद लोगों खास कर महिलाओं, कैटर्स, बावर्चियों के बीच खासा लोकप्रिय होता जा रहा है।
जीएम स्वतंत्र यादव ने कहा कि हमारा प्रयास सर्वश्रेष्ठ देने की रही है। इस लिए आज चक्र के उत्पादों की विश्वसनीयता बरकरार है। आप सभी इसको कायम रखने में बराबर सहयोग करते रहे। आप सभी के सुझाव को हम सब गंभीरता से लेकर सुधार करेंगे।
इस अवसरपर पूर्वसैनिक जयप्रकाशसिंह ,नगरपंचायतअध्यक्ष मुन्नाप्रसादगुप्ता,आश्विनगुप्ता,अधिशासी अधिकारी घोसी अनिल कुमार,अनिरुद्ध सिंह,गिरीश गुप्ता, रघुनंदन यादव, नागेन्द्र सिंह,आंनद चौधरी, पज्जु मिश्रा,राकेश गुप्ता, मोहन गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, कन्हैयालाल, वीरेन्द्र, आदि उपस्थित रहे।



