Azamgarh News: आजमगढ़ में भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार,एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने 16 थानों के 34 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, 19 थानों से 94 का तबादला

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने 16 थानों में तैनात 34 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इन सभी के खिलाफ लंबे समय से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों की जांच में कई पुलिसकर्मी कदाचार और अनियमितताओं में संलिप्त पाए गए, जिसके बाद यह कठोर कदम उठाया गया। एसएसपी ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मातहत अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि जनता से जुड़े मामलों में पारदर्शिता और ईमानदारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। गंभीरपुर थाना विशेष जांच के घेरे में रहा योगेंद्र मौर्य (पासपोर्ट सेल), आनंद पाण्डेय, रत्नेश और सुरेश पर पासपोर्ट सत्यापन व छोटे मामलों में अवैध वसूली की गंभीर शिकायतें मिली थीं। पूर्व में भी इस थाना क्षेत्र में पासपोर्ट से जुड़ी अनियमितताओं के मामले सामने आ चुके हैं। इन चारों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। विभिन्न थानों से लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मी
देवगांव: अनिल यादव, दिग्विजय तिवारी, दिनेश यादव, अजय पाल
मुबारकपुर: जयराम तिवारी, इजहार, प्रदीप यादव, मदन पटेल
पवई: सज्जाद, अनुपम नसीम
दीदारगंज: गुलाब यादव, राम सिंह यादव, राजेश यादव
मेंहनगर: भैय्यालाल यादव, वसीम
बिलरियागंज: विकास यादव
महाराजगंज: जितेंद्र पांडेय, मिथिलेश पासवान, श्री नारायण यादवने
अतरौलिया: शिवम सिंह
अहिरौला: आदर्श शाह
तहबरपुर: पंचदेव, प्रवीण सिंह
निजामाबाद: मुलायम यादव
जहानागंज: अखिलेश यादव
कप्तानगंज: अजय कुमार चौधरी, श्रवण शुक्ल
सरायमीर: विक्रम यादव, रमेश चंद्र गौड़
रानी की सराय: सूरज कुमार पांडेय
कुल मिलाकर 16 थानों के 34 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया। जिले की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से एसएसपी ने 19 थानों से 94 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण भी किया है।
तबादले प्रमुख रूप से इन थानों से हुए:
सिधारी (16), रानी की सराय (16), कंधरापुर (10), मुबारकपुर (9), कोतवाली (10), रौनापार (5), जीयनपुर (4), बिलरियागंज (4), अतरौलिया (3), महाराजगंज (3), जहानागंज (2), फूलपुर (2), बरदह (2) सहित अन्य थाने शामिल हैं।
जनता में कार्रवाई की सराहना
इससे पूर्व भी भ्रष्टाचार के आरोप में एक दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है और कई पुलिसकर्मी निलंबित किए गए थे। प्रशासन की इस निरंतर कार्रवाई को जिले में साफ-सुथरी पुलिसिंग की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button