Azamgarh News: सीएमओ डॉ. एन. आर. वर्मा का चार स्वास्थ्य केंद्रों पर औचक निरीक्षण

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

पारनकुंडा में खुद ओपीडी बैठकर किया मरीजों का परीक्षण, लापरवाही पर जताई सख्तीमुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला के अंतर्गत जनपद में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, उपलब्धता एवं प्रभावशीलता का आकलन करने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. एन. आर. वर्मा ने रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में स्थित चार स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां कुछ केंद्रों पर व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, वहीं कुछ स्थानों पर गंभीर कमियां भी सामने आईं, जिस पर संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के क्रम में न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पारनकुंडा (अजमतगढ़) में मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला के तहत संचालित ओपीडी में सीएमओ डॉ. वर्मा स्वयं बैठकर मरीजों का परीक्षण करते नजर आए। उन्होंने मरीजों से संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली तथा उन्हें उपलब्ध दवाओं के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र से दवाएं लेने की सलाह दी।
पूर्व भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन में इस बार केंद्र पर साफ-सफाई, स्टाफ की उपस्थिति एवं उपकरणों का रखरखाव संतोषजनक पाए जाने पर केंद्र प्रभारी की सराहना की गई।
न्यू पीएचसी अमुआरी नारायणपुर के निरीक्षण के दौरान परिसर में गंदगी पाए जाने पर सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रभारी को तत्काल सुधार के निर्देश दिए और भविष्य में ऐसी लापरवाही न करने की चेतावनी दी।
वहीं न्यू पीएचसी छपरा सुल्तानपुर में पूर्व निरीक्षण की तुलना में व्यवस्थाओं में उल्लेखनीय सुधार पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़ के निरीक्षण के दौरान रविवार होने के बावजूद कुछ कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिस पर संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लेकर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
सीएमओ डॉ. वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 18 जनवरी 2026 को जनपद में मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला कुल 77 स्थानों पर आयोजित किया गया, जहां सभी मेले सफलतापूर्वक संचालित हुए।
इन मेलों में 87 चिकित्सकों एवं 278 पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाएं प्रदान कीं।
मेले में कुल 2634 मरीजों का पंजीकरण किया गया, जिनमें
1167 पुरुष
1177 महिलाएं
290 बच्चे शामिल रहे।
इस दौरान 39 आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए गए।
रोगवार विवरण
श्वसन रोग – 221
गैस्ट्रो रोग – 294
मधुमेह – 287
त्वचा रोग – 267
यकृत रोग – 49
उच्च रक्तचाप – 138
एनीमिया – 24
क्षय रोग – 11
कुपोषित बच्चे – 130
इसके अतिरिक्त
115 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच
220 मरीजों की कोविड-19 हेल्प डेस्क पर स्क्रीनिंग
997 मरीज अन्य रोगों से संबंधित पाए गए
गंभीर अवस्था के 05 मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थानों हेतु रेफर किया गया।
सीएमओ डॉ. एन. आर. वर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है, जिसके माध्यम से आमजन को गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध एवं स्वच्छ वातावरण में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button