Mau news:घोसी में ग्रापए की बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया गया बल। मौन रहकर पत्रकार के दिवंगत पिता को दी गई श्रद्धांजलि

घोसी। मऊ। ग्रामीणपत्रकारएसोसिएशन तहसीलइकाई घोसी की बैठक रविवार को तहसील सभागार में जिलाध्यक्ष हरिद्वारराय की उपस्थिति एवं वेदप्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सदस्यों को परिचय पत्र दिया गया। साथ ही संगठन को सक्रियता प्रदान करने के साथ बैठकों में समय से उपस्थित रहने की बात कही गई। कार्यक्रम के अंत में सभी लोग दो मिनट मौन रख कर पत्रकार विमलकृष्ण राय के पिता की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त किया गया।
जिलाध्यक्ष हरिद्वारराय ने कहा कि संगठन ही सर्वोपरी है। समस्या आने पर संगठन ही साथ रहेगा। इस लिए संगठन की मजबूती के लिए हर कोई सक्रिय हो कर सहयोग करें। संगठन के मुखिया होने के नाते मैं हमेशा पत्रकारों के साथ है। आप सभी समाचार संकलन के समय संयम रखते हुए कार्य करे। किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। अभी हाल के दिनों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थाई समिति की बैठक में पत्रकारों के उत्पीड़न को लिखित रूप से उठाया गया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय, जिला महामंत्री अशोक श्रीवास्तव, तहसीलअध्यक्ष अरविंदराय, नागेन्द्रराय, विनोद सिंह,प्रदीपराय, रूपेंद्रभारती, वायुंनदनमिश्रा, दिलनवाजखान,ऋषीराय,अजहानअहमद,राहुलराय,नूरमोहम्मद,कमलाकांतयादव,बन्ने खान,संजययादव,अनिल मिश्रा,राजमणिशर्मा,राकेश,रामनयन यादव आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button