Deoria news, शिक्षा समागम में छात्रों के करियर लक्ष्य और योजनाओं पर विशेष संबोधन डॉक्टर अमित कुमार पांडेय
शिक्षा समागम में छात्रों के करियर लक्ष्य और योजनाओं पर विशेष संबोधन डॉ अमित कुमार पांडेय
देवरिया।
गोरखपुर स्थित रैडिसन ब्लू होटल में आयोजित शिक्षा समागम कार्यक्रम के दौरान डॉ अमित कुमार पांडेय, प्रोफेसर, इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज , ग़ाज़ियाबाद ने विद्यार्थियों को करियर आकांक्षाओं और प्रभावी करियर प्लानिंग पर प्रेरक संबोधन दिया।
अपने उद्बोधन में डॉ. पांडेय ने छात्रों को बदलते वैश्विक परिदृश्य में कौशल-आधारित शिक्षा, उद्योग-उन्मुख सोच, और दीर्घकालिक लक्ष्य निर्धारण के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में केवल डिग्री ही नहीं, बल्कि क्रिटिकल थिंकिंग, डिजिटल स्किल्स, कम्युनिकेशन और नैतिक मूल्यों का समन्वय ही सफलता की कुंजी है।
कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने करियर विकल्पों, उच्च शिक्षा, उद्यमिता, और कॉर्पोरेट अवसरों से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका डॉ. पांडेय ने व्यावहारिक उदाहरणों के साथ समाधान प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्रों को आत्म-मूल्यांकन, मार्गदर्शन (मेंटॉरशिप) और चरणबद्ध करियर योजना बनाने की सलाह दी।
शिक्षा समागम का उद्देश्य विद्यार्थियों को सही दिशा, प्रेरणा और जानकारी प्रदान करना रहा, ताकि वे अपने करियर को स्पष्ट लक्ष्य और ठोस योजना के साथ आगे बढ़ा सकें। डॉ. अमित कुमार पांडेय का यह संबोधन छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायी सिद्ध हुआ।



