Azamgarh News: वार्षिक निरीक्षण में एसपी सिटी मधुबन सिंह ने जनता से किया संवाद, सड़क दुर्घटनाओं में आई है कमी*

ठेकमा आजमगढ़
*आजमगढ़ जिले* के बरदह थाने का वार्षिक निरीक्षण सोमवार को एसपी सिटी मधुबन सिंह द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया और क्षेत्र की जनता से रूबरू होकर स्थानीय समस्याओं की जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं एसपी सिटी के समक्ष रखीं। सड़क दुर्घटनाओं के मुद्दे पर एसपी सिटी मधुबन सिंह ने कहा कि पहले की अपेक्षा अब सड़क हादसों में काफी कमी आई है। इसके लिए विशेष अभियान चलाया गया है, जिसकी जिम्मेदारी ठेकमा चौकी प्रभारी राजेंद्र पटेल को सौंपी गई है। उनकी टीम द्वारा सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाया जा रहा है तथा जहां यातायात व्यवस्था की आवश्यकता है, वहां उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। साथ ही हाइवे पर बने अवैध कट को भी बंद कराया गया है, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आई है।
वहीं बरदह मंडल अध्यक्ष शरद राय ने सरायमोहन में अवैध कट बंद किए जाने को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि जिस कट को बंद किया गया है, वही ग्रामीणों के आने-जाने का मुख्य मार्ग था। अब ग्रामीणों को करीब तीन किलोमीटर घूमकर गांव जाना पड़ रहा है। इस पर एसपी सिटी ने मामले की जांच कर संबंधित विभाग से समन्वय बनाते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान थाने के मालखाना, हथियारों के रखरखाव, थाना परिसर की साफ-सफाई, जनसुनवाई रजिस्टर, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर सहित अन्य व्यवस्थाओं की भी जांच की गई।
इस मौके पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, ठेकमा चौकी प्रभारी राजेंद्र पटेल, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेश चंद्र मिश्रा, उप निरीक्षक संजय सिंह, उमेश यादव, रविंद्र भारती, मनीष सिंह, जितेंद्र राय प्रधान, शिश्रेणी प्रधान,शिवजीत प्रधान, मुन्ना बरदह सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद



