Azamgarh News: आजमगढ़ के किसानों को उर्द व मूंग बीज मिनीकिट, चयन ई-लॉटरी से

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ 19 जनवरी– उप कृषि निदेशक ने बताया है कि कृषि निदेशालय, उ0प्र0, कृषि भवन लखनऊ द्वारा ’’निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत जनपद-आजमगढ़ को जायद-2026 में उर्द में 56 एवं मूंग में 40 लाभार्थियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके सापेक्ष इच्छुक कृषकों से दिनांक 15-01-2026 तक ऑन लाईन मांग की अपेक्षा की गयी थी। लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त ऑन लाईन आवेदन की संख्या अधिक होने के फलस्वरूप मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के द्वारा दिनांक 20-01-2026 को प्रातः 11.00 बजे विकास भवन सभागार में ई-लॉटरी के माध्यम से मिनीकिट वितरण हेतु लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। ऑन लाईन आवेदक इच्छुक कृषक ई-लॉटरी प्रक्रिया में ससमय प्रतिभाग कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button