Azamgarh News: आजमगढ़ में व्यापारी संवाद कार्यक्रम के दौरान संयुक्त आयुक्त पर रिश्वत का झूठा आरोप, लाभार्थी ने किया खंडन

आजमगढ़ 19 जनवरी– संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर, आजमगढ़ सम्भाग, आजमगढ़, श्रीराम सरोज ने बताया है कि स्वयं को ’’भारतीय जनता पार्टी’’ का नेता बताने वाले बजरंग बहादुर सिंह द्वारा हरिऔध कला केन्द्र, आजमगढ़ के आडिटोरियम में आयोजित/’व्यापारी संवाद कार्यक्रम’ में स्टेज/डायस पर आकर विभागीय महिला कर्मचारियों के साथ बैठी हुईं मृतक की पत्नी (लाभार्थी) की ओर इशारा करके मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना में मिलने वाली रूपया-10.00 लाख की राशि के एवज में मेरे (संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर आजमगढ़ संभाग आजमगढ़ के) ऊपर सबके सामने सार्वजनिक मंच पर रूपया- 2.00 लाख धूस मांगने (’’चंगू मंगू’’ के माध्यम से) के आरोप लगाया गया था। इस अनर्गल/झूठा आरोप की प्रतिक्रिया में स्वयं मृतक की पत्नी (लाभार्थी) जो हाल में विभागीय महिला कर्मचारियों के साथ पीछे बैठी हुई थीं, द्वारा उसी समय विभागीय महिला कर्मचारियों- श्रीमती सुनीता देवी, सविका, श्रीमती कनकलता व0स0, श्रीमती शशिकला, प्र०स०, श्रीमती सुनीता रानी सोनकर प्र0स0 एवं श्रीमती कु0 रानी, क0स0, से कहा कि मेरा काम भले नहीं हुआ, किन्तु मेरे चचिया ससुर, साहब पर झूठा आरोप लगा रहें हैं। इस तरह से झूठा आरोप लगाना ठीक नहीं है। पैसे की कोई मॉग व कोई लेन-देन नहीं हुआ है। उक्त विभागीय महिला कर्मचारियों के यह कहने पर कि यह सच्चाई जाकर स्टेज पर कह दीजिये तो वह सच्चाई व्यक्त करने के लिए स्टेज के सामने तक पहुंचीं भी, किन्तु श्री बजरंग बहादुर सिंह (कथित भाजपा नेता) उनको बोलने नहीं दिये और उन्हें लेकर हॉल के बाहर चले गये। मृतक की पत्नी (लाभार्थी), विभागीय महिला कर्मचारी श्रीमती सुनीता देवी, सेविका एवं श्रीमती कनकलता, व0स0, के ठीक बगल में हॉल में बैठी हुई थीं, जिनसे उन्होंने उक्त बात स्पष्ट रूप से कही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button