आजमगढ़ में अवधी फिल्म दंश की शूटिंग शुरू-महिला प्रधान फिल्म है दंश:नदीम
Shooting of Awadhi film Dansh begins in Azamgarh - Dansh is a women-centric film: Nadeem


बरदह/आजमगढ़:एन जे फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही अवधी फिल्म दंश की शूटिंग शुरू हो चुकी है इस फिल्म की शूटिंग जनपद के विभिन्न स्थानों पर इसका फिल्मांकन किया जा रहा है।
ये फिल्म एक महिला प्रधान फिल्म है जो कि समाज को आईना दिखाते नजर आएगी
फिल्म की कहानी एक विधवा महिला आप आधारित है जिससे साथ बहुत शोषण किया जाता है पर जब महिला अपने हक के लिए हथियार उठती है तो वो दुर्गा से काली कैसे बनती है ये देखने लायक होगा। आज भी समाज में कुछ लोग गरीब और निचले स्तर के लोगों पर जो अत्याचार हो रहा है उस पर ये फिल्म कटाक्ष करती नजर आएगी।इस फिल्म के निर्माता/निर्देशक नदीम जावेद ने हमे बताया कि हमारा बैनर हमेशा समाज पर आधारित फिल्मों का निर्माण करता आया हैं और आगे भी करता रहेगा आगे बताया कि हमने हमेशा जनपद की प्रतिभाओं को प्राथमिकता दी है और देते रहेंगे। हमारे सभी कलाकार इस फिल्म में बहुत ही मेहनत और लगन से काम कर रहे है। आप को बता दे कि अभी इनके बैनर से बनी फिल्म रहनुमा रिलीज हुई थी और बहुत ही ज्यादा लोगों ने पसंद किया।आप की ये भी बताते चले कि निर्देशक नदीम जावेद के निर्देशन में बनी और भी फिल्म जैसे लिफाफा, नालायक, आभागिन, आभागिन 2, घुटन आदि आज भी लोगो के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है जिसमें घुटन फिल्म का आज भी जनपद में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड आज भी बना हुआ है।दंश फिल्म की कहानी को लिखा है प्रतिभा सुरेश खांडेकर ने तो वही इसमें मुख्य कलाकारों में अनिल मौर्या,आरती गुप्ता, विकाश ओबेरॉय, ज्योति गुप्ता, कुलदीप कुमार,किरन गौतम,विनोद गुरु,आज़मी कमर,राम श्रीवास्तव,विनोद गुप्ता,वेद प्रकाश,आदि है।फिल्म का निर्माण अभी 5 दिनों तक और चलेगा और फिल्म को बहुत जल्द N J FILM PRODUCTION के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। इसके बाद एन जे फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले नालायक 2, लिफाफा 2 की भी शूटिंग बहुत जल्द शुरू होगी जनपद का कोई भी कलाकार हमारे प्रोडक्शन में काम कर सकता है।



