Azamgarh news:आईटीबीपी इंस्पेक्टर के घर पहुंचे मंत्री ओमप्रकाश राजभर, परिजनों से की मुलाकात
Azamgarh,Minister Om Prakash Rajbhar reached the house of ITBP inspector and met his family members.

अहरौला/आजमगढ़:।गलवान घाटी में तैनात रहे आईटीबीपी इंस्पेक्टर अमर प्रताप सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने मंगलवार को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर उनके पैतृक गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दिवंगत इंस्पेक्टर के पिता राणा प्रताप सिंह, माता चंपा देवी और पत्नी कविता सिंह को ढांढस बंधाते हुए कहा कि अमर प्रताप सिंह जैसे जवान देश की रक्षा के लिए दुर्गम क्षेत्रों में माइनस डिग्री तापमान में भी सेवा दे रहे हैं। ऐसे वीरों पर देश को गर्व है। सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है।बताया गया कि अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के कटोरी ग्राम सभा अंतर्गत खदेरूपट्टी गांव निवासी आईटीबीपी इंस्पेक्टर अमर प्रताप सिंह का बीते बृहस्पतिवार को ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ गांव लाया गया तथा रविवार को अंतिम संस्कार किया गया।इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, अशोक गौड़, हरिबदन प्रजापति, सत्तार अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



