आजमगढ़ में अमीन की मौत से मचा हड़कंप, सिधारी पुलिस जांच में जुटी

Amin's death causes commotion in Azamgarh, Sidhari police engaged in investigation

आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र स्थित बसपा कार्यालय से कुछ दूरी पर लापता अमीन सुरेश उपाध्याय का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील सदर आजमगढ़ में अमीन के पद पर कार्यरत सुरेश उपाध्याय (58 वर्ष) बीते शुक्रवार 17 जनवरी को सुबह लगभग 10:22 बजे तहसील सदर में उपस्थित थे। इसके बाद वे वसूली कार्य के लिए चौक और सिधारी क्षेत्र की ओर निकले थे, लेकिन देर शाम तक अपने घर वापस नहीं लौटे। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद उनकी तलाश की जा रही थी।मंगलवार को सिधारी थाना क्षेत्र स्थित बसपा कार्यालय से कुछ दूरी पर उनका शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button