आजमगढ़ में AIMIM की जनसभा शौकत अली का ऐलान,जिला पंचायत चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी पार्टी
AIMIM's public meeting in Azamgarh: Shaukat Ali announces party will fight district panchayat elections with full force

आजमगढ़ 20 जनवरी:जनपद के तहसील क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक मोहम्मदपुर के मंगरावा गांव में मंगलवार की शाम एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया।महाराष्ट्र में हालिया नगर निकाय चुनावों में मिली प्रचंड जीत के उपलक्ष्य में आयोजित इस सभा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।सभा स्थल पर जिलाध्यक्ष नदीम जावेद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। अपने संबोधन में शौकत अली ने कहा कि एआईएमआईएम आगामी जिला पंचायत चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी और पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का अभियान तेज किया जा रहा है। उन्होंनेकार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें।प्रदेश अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनाव के दौरान अबू आसिम आज़मी एआईएमआईएम नेतृत्व पर तंज कस रहे थे,लेकिन जब जनता ने जवाब दिया तो उनकी बत्तीसी और ज़बान दोनों बाहर आ गई। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग एआईएमआईएम को भाजपा की बी-टीम कहते हैं, उनके अपने परिवार के आधे लोग भाजपा में हैं।वर्तमान प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए शौकत अली ने कहा कि सूबे में तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है और नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि एआईएमआईएम आगामी पंचायत चुनाव में जनता के बीच जाकर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी।हाल ही में आजमगढ़ पब्लिक स्कूल प्रकरण को लेकर उन्होंने कहा कि यह मामला पूरी तरह से साजिश के तहत गढ़ा गया है और निराधार है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल मुस्लिम समुदाय से जुड़ा होने के कारण उसे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नदीम जावेद, निजामाबाद विधानसभा अध्यक्ष फरहान खान, दीदारगंज विधानसभा अध्यक्ष जावेद, मेहनगर विधानसभा अध्यक्ष सलमान, मिर्जा हकीम, मास्टर शादाब, अब्दुल्लाह गौरी, मौलाना राफे सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।



