Chhattisgarh news :पत्रकार समाज लोकतंत्र की रीढ़, हर संघर्ष में पत्रकारों के साथ खड़ा रहूंगा: सांसद बृजमोहन अग्रवाल

पत्रकार हितों की रक्षा में हमेशा आगे रहूंगा: सांसद बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर/छत्तीसगढ़:आइडियल पत्रकार संगठन का राष्ट्रीय स्थापना दिवस छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीमतरा में भव्यता, उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन पत्रकारिता जगत के लिए एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायी क्षण बन गया, जिसमें प्रदेश सहित देशभर से पत्रकार, साहित्यकार और समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल हुए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने पत्रकारिता के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता एक अत्यंत कठिन और जिम्मेदार कार्य है, और इस संघर्ष में वे सदैव पत्रकारों के साथ खड़े रहेंगे। उनका यह वक्तव्य उपस्थित पत्रकारों के लिए उत्साहवर्धक रहा।विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने आइडियल पत्रकार संगठन को कार्यालय हेतु स्थान उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री से इस विषय में वार्ता करने का आश्वासन भी दिया, जिससे संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिली।कार्यक्रम में हिंदी साहित्य सभा, रायपुर के प्रदेश अध्यक्ष श्री शशांक शर्मा एवं वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री शर्मा ने पत्रकारिता क्षेत्र की चुनौतियों पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के पूजन के साथ हुआ। इसके पश्चात कुसुम नैना द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य ने समस्त सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया और दर्शकों से भरपूर प्रशंसा प्राप्त की।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी श्री आफताब आलम ने संगठन की मांगों एवं विचारधारा को विस्तार से रखते हुए बताया कि संगठन देशभर में किसी भी पत्रकार के उत्पीड़न की लड़ाई निःशुल्क लड़ता है। उन्होंने जानकारी दी कि संगठन वर्तमान में 16 राज्यों में पत्रकार हितों के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार मिश्रा ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने संगठन की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में पत्रकारों पर हुई अवैध कार्रवाइयों को निरस्त कराते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित कराई गई। उन्होंने सभी अतिथियों, पत्रकारों, साहित्यकारों और समाजसेवियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता की घोषणा की।इस अवसर पर आइडियल पत्रकार संगठन की मासिक पत्रिका ‘दिव्य छत्तीसगढ़’ का विमोचन, प्रदेश संरक्षक श्री शशांक खरे द्वारा संपादित, मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के करकमलों से संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य आयोजक आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री श्रवण यदु, प्रदेश संरक्षक श्री दिनेश तिवारी, श्री नागेंद्र वर्मा तथा रायपुर इकाई के सभी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम में लगभग 300 से अधिक पत्रकारों, साहित्यकारों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति ने इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बना दिया।कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नितिन शिंदे, बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सीमा तिवारी, उत्तर प्रदेश प्रदेश प्रवक्ता श्री राहुल पांडे सहित अनेक राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक पदाधिकारियों ने संगठन के कार्यों पर प्रकाश डाला।समारोह के अंत में सभी वरिष्ठ पत्रकारों, साहित्यकारों एवं समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। यह आयोजन संगठन के अब तक के सबसे सफल और प्रेरणादायी कार्यक्रमों में से एक सिद्ध हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button